चिंता न करें प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है : डॉ. भदौरिया

सहकारिता मंत्री ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणो का हालचाल जाना एवं खाद्य सामग्री वितरित की

भिण्ड, 25 अगस्त। प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने चंबल का जलस्तर बढऩे से प्रभावित अटेर क्षेत्र के ग्राम नावली वृंदावन एवं चौम्हो में एसडीआरएफ की बोट से अधिकारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्राम नावली वृंदावन एवं चौम्हो में ग्रामीणो को खाद्य सामग्री वितरित कर उन्हें आश्वस्त किया कि आप चिंता न करें प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में आप के साथ खड़ी है।


सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं पूर्व से ही तैयार करके रखी हैं। आप लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेके जैन, एसडीएम अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।