दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 19 अगस्त। जिले के लहार एवं शहर कोतवली थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना क्षेत्रांतर्गत महाराणा प्रताप चौराहा के पास लहार में हुई दुर्घटना के फरियादी रामवीर उर्फ हमर सिंह पुत्र सुरेन्द्र चौहान उम्र 28 साल निवासी ग्राम सींगपुरा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी सामने आ रही कार क्र. यू.पी.92 ए.एफ .1838 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी एवं उसका मित्र आकाश घायल हो गए। इसी थाना क्षेत्र के रावतपुरा सानी मोड़ लहार-अमायन रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी राजेन्द्र पाल पुत्र गोविन्द पाल निवासी ग्राम चरसोना, थाना चुरखी, जिला जालौन उप्र ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को वह अपनी दादी राधारानी का इलाज कराकर अपनी मोटर साइलिक क्र. एम.पी.38 एम.ए.7111 सवार होकर ग्वालियर से लौट रहा था, साथ मेरा रिस्तेदार दशरथ सिंह भी बाईक पर बैठा था। तभी सामने से आई 20 कार क्र. एम.पी.30 सी.7485 का चालक अपनी कार का तेजी व लापरवाही पूर्वक चला कर लाया और सामने से मेरी बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मधुवन होटल के पास इटावा रोड भिण्ड पर हुई दुर्घटना के फरियादी राजवीर पुत्र मेवाराम बघेल उम्र 22 साल निवासी सविता नगर इटावा रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत एक अगस्त को वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रही बस क्र. एम.पी.30 पी.0499 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।