लुटेरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती को मारी गोली, हुई मौत

डकैती व हत्या की घटना से नगर में दहशत, घटना का संदेह बेटे पर
नौ बेटियों के जन्म के बाद गोद लिया था बेटा, पुलिस कर रही पूछताछ

भिण्ड, 15 अगस्त। गोहद नगर में तीन बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में दिनदहाड़े बर्तन व्यापारी के घर में घुसकर एक करोड़ से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसका विरोध करने पर उन्होंने व्यापारी को बांधकर पीटा और बेटी की हत्या कर दी। दो लुटेरे पुलिस की वर्दी में एवं एक सिविल ड्रेस में था। आरोपी यहां से करीब 20 लाख रुपए नकद, करीब साढ़े तीन किलो सोना और छह किलो चांदी के जेवर ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 394, 34 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लुटेरों की पतारशी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.11 पोस्ट आफिस के सामने गोहद में रहने वाले नगर के बर्तन कारोबारी रामकिशोर लोहिया उम्र 70 साल ने पुलिस को बताया कि शनिवार को मैं और मेरी बेटी रिंकी (28) घर में थीं। बेटा लकी (23) दोपहर दो बजे से ही बाहर गया हुआ था। शाम करीब चार बजे तीन लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया। इनमें से दो पुलिस की वर्दी में थे। इसमें से एक ने कहा कि आपके बेटे लकी ने चोरी की पिस्टल खरीदी है। इसके कारतूस आपके घर में रखे हैं, हमें जांच करनी है। इस पर हमने दरवाजा खोल दिया। तीनों ने घर की तलाशी ली। जब उन्होंने ऊपरी मंजिल के कमरे में बनी तिजोरी खोली तो बेटी रिंकी ने इसका विरोध किया। उसने चिल्लाकर बताया कि बाबूजी ये पुलिस नहीं चोर-उचक्के या बदमाश हैं। बदमाशों ने रिंकी से मारपीट की। मेरी बच्ची ने उनसे खूब संघर्ष किया। पुलिस आरक्षक की नेम प्लेट तक टूट गई। लुटेरों ने बेटी के मुंह में कपड़ा भर दिया। जब मैं पहुंचा तो बदमाशों ने मेरी मारपीट करते हुए मुझे भी कुर्सी से बांध कर मेरे ऊपर कट्टा अड़ा दिया, जिससे मैं बेहोश हो गया। यहां लुटेरे अलमारी में रखे सोने चांदी के पुराने इस्तमाली जेवर एवं लगभग 14-15 लाख रुपए नगदी लूटकर ले घर की बिजली बंद करके चले गए। घटना के बाद पडोसी ने फरियादी व उसकी लड़की को देखा तो रिंकी बेहोश थी। जिसे अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया।