भिण्ड, 04 अगस्त। नगर परिषद मालनपुर में हनुमान चौराहा मेन रोड 719 हाईवे के किनारे अनियंत्रित तरीके से ऑटो खड़े होते हैं, जिससे उत्पन्न होती है। जाम की स्थिति राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। हाईवे के किनारे खड़े आटो से नगर वासियों को तकलीफ उठानी पड़ रही है, अगर कोई भारी वाहन निकलता है तो जाम लगने की संभावना ज्यादा से ज्यादा बढ़ जाती है। नगर में पार्किंग ना होने से आटो चालक मोटर साइकिल चालक दुकानों के सामने अपना वाहन खड़ा कर खरीददारी करने में लग जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
नगर में लंबे समय से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से लोगों को जूझना पड़ रहा है, सड़कें कम होने की कारण भी लोगों को परेशानी का सबब बनती जा रही हैं, आए दिन मेन चौराहा पर जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार व्यवस्था के लिए पाइंट लगाया गया है, मगर आटो स्टैण्ड व पार्किंग ना होने से व्यवस्था चरमराई हुई है। आटो चालक व निजी वाहन चालक दुकानों के सामने अपने वाहन को खड़ा कर बाजार में खरीददारी के लिए निकल जाते हैं, इस कारण भी जाम लगने की संभावना बन जाती है और नगर में दुकानों के सामने दुकानदारों द्वारा सामान रखकर रोड को और छोटा कर दिया जाता है, इससे भी जाम के हालात पैदा होते हैं।
इनका कहना है-
जगह चिन्हित कर आटो स्टैण्ड के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराएंगे और क्षेत्रवासियों को जाम की स्थिति से निजात दिलाई जाएगी।
मनोज शर्मा, सीएमओ नगर परिषद मालनपुरअगर चौराहा पर अनियंत्रित तरीके से वाहन खड़े होते हैं तो संबंध और चालक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
विनोद विनायक करकरे, थाना प्रभारी मालनपुर