दुर्घटनाओं में महिला व पुरुष की मौत, दस लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 03 अगस्त। जिले के पावई एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में महिला व पुरुष की मौत हो गई तथा लगभग 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार पावई थाना क्षेत्रांतर्गत पिथनपुरा चौराहा ऐतहार रोड पेट्रोल पम्प के पास हुई दुघटना के फरियादी जयश्रीराम पुत्र खेमराज जाटव उम्र 50 साल निवासी लक्ष्मी नारायण का पुरा थाना गोरमी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात्रि में वह महिन्द्रा पिकअप क्र. एम.पी.06 जी.ए.2889 में सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वाहन को पलट दिया। जिससे वहन में सवार हरनारायण पुत्र रामज्ञान जाटव की मौके पर मौत हो गई तथा आठ-दस सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत बिलाव पेट्रोल पम्प के सामने लहार-भिण्ड रोड पर बुधवार की सुबह टेम्पो क्र. एम.पी.30 एल.ए.1368 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.क्यू.7048 में टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार महिला द्रोपती पत्नी हेमराज जाटव की गिरने से मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद टेंपो चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।