भगवान ने रावण वध कर किया राक्षसों का नाश : रामजी आचार्य

खेरापति हनुमान मन्दिर में चल रही श्रीराम कथा का हुआ समापन

भिण्ड, 27 जुलाई। मेहगांव नगर के खेरापति हनुमान मन्दिर परिसर में चल रही श्रीराम कथा में अंतिम दिवस की कथा में नगर के भक्तों ने बड़े भाव विभोर होकर कथा रसपान किया।
कथा वाचन करते हुए श्रीराम द्विवेदी महाराज ने बताया कि माता सीता के हरण के पश्चात भगवान राम ने बाली का वध कर सुग्रीव को बानर राज बनाया। साथ ही हनुमान जी महाराज ने सीता की खोज कर लंका का दहन किया और माता सीता को छुड़ाने के लिए लंका जाने के लिए बानर सेना द्वारा समुद्र पर राम सेतु का निर्माण रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना के पश्चात किया गया। साथ ही भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण ने वानर राज सुग्रीव के सहयोग मेघनाथ, कुंभकरण के साथ रावण का वध कर संपूर्ण राक्षसों का नाश किया। कथा के आयोजन श्रीश्री 1008 शांतिदास महाराज ने बताया कि जब-जब राक्षसों ने या राक्षसी प्रवृति वाले व्यक्तियों ने इस धरा पर अत्याचार किया है, तब ऐसे अत्याचार के निवारण ओर राक्षसों के नाश के लिए भगवान अवतार लेते हैं, कथा स्थल पर सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।