जिले में 225 मिमी औषत वर्षा

भिण्ड, 26 जुलाई। भिण्ड जिले में विगत एक जून से 26 जुलाई तक 225 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 211.2 मिमी, अटेर में 206 मिमी, मेहगांव में 203.5 मिमी, गोहद में 196.9 मिमी, लहार में 200.8 मिमी, रौन में 173 मिहोना में 195.7 मिमी, मौ में 247.1 मिमी, गोरमी में 389.8 वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 225 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में मंगलवार की वर्षा भिण्ड में शून्य, अटेर में सात मिमी, मेहगांव में छह मिमी, गोहद में छह मिमी, लहार में 25 मिमी, रौन में पांच मिमी, मिहोना में सात मिमी, मौ में चार मिमी, गोरमी में आठ मिमी दर्ज की गई है, जिसका औसत 7.6 मिमी है।

जिला आपदा प्रबंधन एवं नियंत्रण कक्ष चालू

जिला मुख्यालय स्तर पर जिला स्तरीय जिला आपदा प्रबंधन एवं नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट भवन प्रथम तल पर संचालित है। जिसके माध्यम से कोई भी आम नागरिक जिले से संबंधित सूचना एवं बाढ़ से संबंधित शिकायतों को ऑनलाईन दर्ज करा सकता है। जिला आपदा प्रबंधन एवं नियत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज कराए जाने हेतु दूरभाष क्र.07534-181, सूचना दिए जाने हेतु दूरभाष क्र.7534-230061, 07534-230062, 07534-230063, 07534-230064 एवं 07534-230065 पर कार्यालयीन समय में सूचना दी जा सकती है।