माइनिंग और माफिया की सांठ-गांठ से हो रहा है जिले में अवैध उत्खनन : मानसिंह

शिवा कार्पोरेशन पर दर्ज हो अवैध उत्खनन का मामला

भिण्ड, 21 जुलाई। प्रदेश में बरसात सत्र शुरू होते ही प्रदेश के साथ ही जिले में एनजीटी के नियमों के तहत रेत उत्खनन पर पूर्णत: अंकुश लगा दिया जाता है, जिसका लिखत आदेश एक माह पूर्व भिण्ड कलेक्टर द्वारा एनजीटी के माध्यम से उत्खनन पर रोक लगाने का जारी किया गया था। उसके उपरांत भी भिण्ड जिले में रेत का काम कर रही कंपनी शिवा कार्पोरेशन द्वारा माइनिंग से सांठ-गांठ कर जिलेभर में पनडुब्बियों के द्वारा अवैध उत्खनन जोरों पर जारी है। इसका खुलासा अभी हाल में ही परार्यच पुल पर सिंध नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण आधा सैकड़ा से अधिक उत्खनन व परिवहन करते वाहन, बाढ़ आ जाने के कारण नदी में ही फस गए, चालकों ने बमुश्किल से अपनी जान बचा पाई, प्रशासन की अनदेखी के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती होती।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने माइनिंग इंस्पेक्टर पर माफियाओं से साठ-गांठ का लगाया आरोप

माइनिंग इंस्पेक्टर राकेश देशमुख पर अवैध उत्खनन में संलिप्त माफियाओं से सांठ-गांठ का आरोप कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने लगाया है। उन्होंने कहा कि राकेश देशमुख माफियाओं से मिलकर जिले में अवैध उत्खनन को बढ़ावा दे रहे हैं। कार्रवाई से पहले माफियाओं तक पहुंचने वाली हर खबर को जोडऩे का काम माइनिंग इंस्पेक्टर राकेश देशमुख द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि कई बगैर रॉयल्टी के ओवरलोड वाहनों को पकड़े जाने पर लेन-देन कर रफा-दफा करने का काम माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा किया जाता है, जिसके प्रमाण मेरे पास मौजूद हैं। आचार संहिता हटते ही जिलेभर में माफियाओं को संरक्षण देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की कलई खोलने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।