जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव हेतु सम्मेलन 29 को

भिण्ड, 18 जुलाई। जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 29 जुलाई शुक्रवार को सम्मेलन आयोजित किया जाना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा है कि जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 29 जुलाई शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से सम्मेलन प्रारंभ होगा। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला पंचायत के सदस्यों के उपस्थित होने की सूचना प्रारूप एक पर संबंधित जिला पंचायत सदस्य को तामील कराकर एक प्रति पर पावती तत्काल निर्वाचन कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

जिपं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव हेतु अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने 29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सहायक पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड उदय सिंह सिकरवार एवं डिप्टी कलेक्टर भिण्ड पराग जैन को सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। उक्त अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग एवं पंचायत निर्वाचन नियमो के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करांगे तथा सक्षम प्राधिकारी के मार्गदर्शन, अधीक्षण और नियंत्रण के अधीन कार्य करेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु 29 जुलाई को पीठासीन अधिकारी के कार्यो में सहायता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाच अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने पदाधिकारियों की नियुक्ति की है, जिनमें अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड राकेश खरे, प्रबंधक ई-गवर्नेंस सौरभ उपाध्याय, पीसीओ अनुलग्न जिला पंचायत राजेश शर्मा एवं बेनीराम सगर, कंप्यूटर ऑपरेटर (कलेक्टर दर) जिला पंचायत अजय कीर्ति एवं भृत्य जिला पंचायत अशोक बाजपेयी की नियुक्ति की गई है। उक्त अधिकारी कर्मचारी पीठासीन अधिकारी के मार्गदर्शन, अधीक्षण और नियत्रण के अधीन कार्य करेंगे।