भिण्ड, 24 जुलाई। जिले के सुरपुरा एवं लहार थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से मारपीट व फायरिंग के दो मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आधा दर्ज आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार सुरपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिजौरा निवासी फरियादी राकेश पुत्र रामचन्द्र सिंह भदौरिया उम्र 52 साल ने पुलसि को बताया कि शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण मोहित उर्फ वीरसिंह, दिनकर सिंह, नितेन्द्र उर्फ मोनू, शिवम एवं रामसिंह उर्फ मन्नू भदौरिया निवासी ग्राम बिजौरा ने उसे गांव में नाथूराम श्रीवास के घर के पास घेर लिया और गाली गलौज करने लगे, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से फायरिंग कर दी, जिससे फरियादी बाल-बाल बच गया। जाते समय आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34, 341, 336 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लहार थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.13 लहार निवासी फरियादी लालता प्रसाद पुत्र मनीराम दोहरे उम्र 36 साल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात्रि में मामूली से विवाद को लेकर आरोपी अमित पुत्र सोनेलाल नोरोजी निवासी मिहोना ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की नीयत से कट्टे से हवाई फायर कर दिया। इस घटना में फरियादी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 336, 294 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।