गोहद नगर पालिका के 18 वार्डों में 123 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

भाजपा-कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों ने बिगाड़े समीकरण

भिण्ड, 24 जून। सन 1913 में गठित नगर पालिका के 2022 में संपन्न होने वाले चुनावों में अपने निगहबनों के इंतजार में है। एक शताब्दी गुजरने के बाद काफी कुछ बदलाव हुए, लेकिन बदली नहीं तो व्यवस्था, बदले नहीं तो संसाधन, हर पांच वर्ष बाद संपन्न हुए चुनावों में राजनीतिक दलों ने अपने-अपने घोषणा पत्र पेश किए। लोगों की समस्या निदान का संकल्प भी लिया। लेकिन जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। गोहद नगर पालिका के 18 वार्डों में 123 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। 13 जुलाई को संपन्न होने वाले मतदान में 46 हजार 814 मतदाता 56 मतदान केन्द्रों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे।
नगर पालिका परिषद गोहद के वार्ड क्र.एक में माकपा से श्रीमती गुड्डीबाई प्रेमनारायण माहौर, भाजपा से श्रीमती मीना रामसिया जाटव, कांग्रेस से श्रीमती पुष्पा सोनू, बसपा से श्रीमती ऊषा देवी, निर्दलीय निर्मला जाटव, सुषमा-अत्मदास भटनागर, श्रीमती रामबाई, रामप्यारी माहौर, राजकुमारी अहिरवार, सरोज, वार्ड क्र.दो में कांग्रेस से श्रीमती चंचल-अजय बाथम, भाजपा से राकेसीय-भोलाराम बाथम, निर्दलीय अंजलि-श्यामबिहारी शर्मा, गीता-बहादुर सिंह, माया-महेन्द्र सिंह तोमर, श्रीमती पप्पी, रामप्यारी राजौरिया, उर्मिला-जयप्रकाश, वार्ड क्र.तीन में भाजपा से श्रीमती पुष्पा रवीन्द्र सगर, कांग्रेस से विमला-अरविंद वाल्मीक, आम आदमी पार्टी से श्रीमती सुनीता, निर्दलीय श्रीमती आरती-बंटी जाटव, भूपेन्द्र सिंह, संगीता, बैजंती, विद्यादेवी, वार्ड क्र.चार में कांग्रेस से श्रीमती अनीता-ब्रजेश कुमार, भाजपा से श्रीमती सावित्री देवी-बंटी खटीक, निर्दलीय श्रीमती गायत्री माहौर, श्रीमती मंजू, ओपी आर्य, प्रीती, रामबेटी, श्रीमती सरोज, वार्ड क्र.पांच में निर्दलीय भूपेन्द्र सिंह, हरशाद खान, पुष्पेन्द्र-मलखान सिंह, लाखन सिंह, विनोद सिंह, वार्ड क्र.छह में भाजपा से ब्रजेश-बल्ली पण्डित, कांग्रेस से दिनेश शुक्ला, आम आदमी पार्टी से अश्विनी शुक्ला, निर्दलीय लालबिहारी राठौर, मुबीना बाई, संतोष नीखरा, योगेन्द्र कंषाना, वार्ड क्र.सात में कांग्रेस से रजिया-अकरम खान, भाजपा से श्रीमती सीमा जैन, वार्ड क्र.आठ में कांग्रेस से मदीना, भजपा से श्रीमती मुन्नीदेवी-रणवीर पटेल, निर्दलीय जयदेवी प्रजापति, श्रीमती भूरी, नीतू-निश्चल झा, निशा-अमन, पूजा पण्डा, सायना खान, वार्ड क्र.नौ में भाजपा से मनीष शर्मा, कांग्रेस से रागिनी, निर्दलीय रशीद खान, विजय शुक्ला, दर्शन सिंह, दिलशाद, कृष्णगोपाल, संजय खान, सीमा, सुनील कांकर, वार्ड क्र.10 में भाजपा से श्रीमती सीमा गुर्जर, कांग्रेस से श्रीमती सुनीता, माकपा से त्रिवेणी कुशवाह, निर्दलीय मीना बेगम, वार्ड क्र.11 में कांग्रेस से श्रीमती जरीना, भाजपा से श्रीमती रूबी-सौरभ पाण्डे, निर्दलीय बंदना-राजेश दुबे, श्रीमती मोहनी-नीलेश, साधना कांकर, सुनीता-सुनील गुप्ता, वार्ड क्र.12 में कांग्रेस से ब्रजेन्द्र यादव, भाजपा से ओमप्रकाश कुशवाह, निर्दलीय गंभीर यादव, जयदीप-टिंकू, कमलेश-रामजीलाल, कमलेश-भगीरथ, राकेश गोड़, रामकरन कटारे, रामप्रसाद कुशवाह, वार्ड क्र.13 में भाजपा से पिंकी भैया, कांग्रेस से शैलेन्द्र-दशरथ सिंह, निर्दलीय मुंशीसिंह यादव, भरत सिंह यादव, भोलाराम पुरविया, दिनेश कुमार, गोपाल कुशवाह, सुशील यादव, वार्ड क्र.14 में कांग्रेस से श्रीमती मुन्नीबाई-हरगोविन्द, भाजपा से राधेश्याम गुप्ता, आम आदमी पार्टी से प्रवीण गुप्ता, निर्दलीय चन्द्रप्रकाश जैन, प्रदीप भारद्वाज, राघवेन्द्र भार्गव, वार्ड क्र.15 में कांग्रेस से गौरव कोरकू, भाजपा से सचिन-सतीश कोरकू, निर्दलीय कृपाल सिंह, मनीष-रामसहाय कोरकू, वार्ड क्र.16 में भाजपा से अलबेल सिंह, कांग्रेस से द्वारिका प्रसाद, आमआदमी पार्टी से श्रीमती मालती, निर्दलीय अजीत माहौर, हरेन्द्र सिंह, मनीष, राजाबेटी, वार्ड क्र.17 में कांग्रेस से श्रीमती अनीता-केदार कौशल, भाजपा से श्रीमती मंजूदेवी-प्रमोद कामत, निर्दलीय कपूरी बाई, फूलन देवी, राधा, रेशमा, सुदमा देव, वार्ड क्र.18 में बसपा से रामवती, निर्दलीय श्रीमती अंजली देवी-वीपी सिंह, श्रीमती विनीता-मुन्नेश तोमर, श्रीमती गुड्डी-असगर खान, कौशल, नीरज कुमार चुनाव मैदान में हैं।

टिकट वितरण में आरोप

गोहद नगर पालिका परिषद के चुनावों में भाजपा, कांग्रेस, माकपा एवं आम आदमी पार्टी भाग ले रही हैं। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रत्याशी चयन समिति द्वारा कार्यकर्ता की पार्टी के प्रति निष्ठा व समर्पण की हत्या की गई है, भरोसे का गला घोंटा गया है।

बागियों ने बिगाड़े समीकरण

गोहद नगर पालिका चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ ताल ठोकते हुए बगावत का बिगुल बजा दिया है, चाहे सत्ताधारी दल भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों ही दलों के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के सामने उतरकर चुनाव लड़ रहे हैं।

इस बार निर्दलियों का रहेगा बोलबाला

भाजपा, कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी चयन में मापदण्डों का ख्याल न रखने से इसबार मुह की खानी पड़ेगी, इस बार गोहद नगर पालिका में एक दर्जन से निर्दलीय प्रत्याशी जीत का वरण करेंगे।