कोरोना वैक्सीन के 500 डोज गायब, हैण्डरल निलंबित

सीएमएचओ ने दिए विभागीय जांच एवं वैक्सीन की कीमत 75 हजार वसूलने के निर्देश

भिण्ड, 23 जुलाई। लहार से आलमपुर भेजी जा रही कोरोना वैक्सीन के 50 वाइल रास्ते में ही गायब हो जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। वैक्सीन हैण्डलर अपनी वाइक का एक्सीडेंट होना बता रहा है और वैक्सीन गुम होने की बात कह रहा है लेकिन विभाग सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर जांच कराने एवं वैक्सीन की कीमत वसूली के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक वैक्सीन हैण्डलर चिंतामणि राठौर प्रतिदिन की भांति कोरोना वैक्सीन के 50 वाइल जिसमें 500 डोज थे, लेकर लहार सिविल हॉस्पीटल से आलमपुर के लिए निकला था। उसके द्वारा रास्ते में बाइक सिल्प होकर एक्सीडेंट होना बताया गया। हैण्डलर का कहना है कि दुर्घटना के बाद वह वह अपनी सुधबुध भूल गया और आगे बढ़ गया। जब उसने आलमपुर अस्पताल पहुंचकर बाक्स खोला तो उसमें वैक्सीन नहीं मिली। कर्मचारी ने आशंका जाहिर की कि जब वह गिरा था उसी समय वैक्सीन की वाइल्स गिर गई होंगी। इसके बाद दुर्घटना स्थल पर पहुंचने के बाद भी वैक्सीन नहीं मिली। मामले की गंभीरता एवं कर्मचारी की लापरवाही को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने वैक्सीन हैण्डलर चिंतामणि राठौर को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही वैक्सीन की कीमत 75 हजार रुपए उससे वसूलने के भी निर्देश दिए हैं। उधर भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार एस ने भी इस मामले की विभागीय जांच कराए जाने एवं वैक्सीन की कीमत 75 हजार रुपए वसूल कराए जाने की बात कही है। कलेक्टर का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई एवं क्रिमिनल एक्शन के अलावा वैक्सीन की कीमत वसूली की कार्रवाई की जाएगी।