पर्यावरण को बचाना है तो पौधारोपण अवश्य करें : सीएमओ पाराशर

भिण्ड, 23 जुलाई। वार्ड क्र.17 गोहद चौराहे पर स्थित मुक्तिधाम में पौधारोपण करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश पाराशर ने कहा कि हमें पृथ्वी, प्रकृति, पर्यावरण को सुरक्षित रखना है, तो प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 10 पौधे अवश्य लगवाए, वह उनकी देखभाल जरूर करें। उन्होंने मुक्तिधाम में विकास के कार्यों की भी जानकारी ली एवं हॉल का निर्माण कराने, परिक्रमा मार्ग में पेवर ब्लॉक के अधूरे काम को शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
थाना प्रभारी गोहद चौराहे ओमप्रकाश मिश्रा ने भी पर्यावरण प्रेमियों से कहा कि यह मुक्तिधाम सुंदर पार्क का स्वरूप ले रहा है, इसमें आपके लगाए हुए सभी पौधे देखभाल की वजह से सुरक्षित हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि हम पानी की बचत करते हुए इसमें ड्रिप सिस्टम से पौधों को पानी दें। पर्यावरण प्रेमी जेपी अग्रवाल ने कहा कि पेड़ 24 घण्टे में 55 से 60 लीटर ऑक्सीजन बनाता है, एक व्यक्ति को दिनभर में 550 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। इस अवसर पर पीपल, इमली, शीशम, बॉगन बिलिया के 10 पौधे रोपे गए। पौधारोपण कार्यक्रम में पवन जैन, ज्ञानवीर सिकरवार, रामनिवास अग्रवाल, नंदकिशोर सोनी, जेपी अग्रवाल, राममित्र गुप्ता, हरविंदर सिंह सरदार, विनय ओझा, विकास माहोर प्रमुख रूप से मौजूद थे।