गुणवत्ता एवं कार्य कौशल से किया स्वास्थ्य विभाग की सीएम हेल्पलाइन 181 शिकायतों का निराकरण

प्रदेश में जिला भिण्ड रहा द्वितीय स्थान पर

भिण्ड, 20 जून। सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायतों के संतुष्टीपूर्वक निराकरण करने के आधार पर संपूर्ण प्रदेश के समस्त विभागों की ग्रेडिंग (समीक्षा) की जाती है। जिसमें पिछले माह की ग्रेडिंग में भिण्ड जिला पांचवें स्थान पर आया था। जबकि माह मई 2022 की समीक्षा के दौरान जिला भिण्ड का द्वितीय स्थान रहा है। इस उपलब्धि के लिए पदस्थ अधिकारी/ कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन, डॉ. अनिल गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, डीपीएम राजेश शर्मा, सीएम हेल्पलाइन 181 नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश सोनी, एमएण्डई दीपेश दुबे ने क्रियाशील अमले को बधाई प्रस्तुत की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम हेल्पलाइन के नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश सोनी के मार्गदर्शन में कार्यरत टीम सहायक ग्रेड तीन अनवेश मौर्य एवं राजदीप यादव, संगणक स्थानीय कार्यालय एवं खण्ड स्तर में पदस्थ सभी जिम्मेदार अमले द्वारा किया गया कार्य निश्चित ही सराहनीय है और भविष्य में इसी प्रकार क्रियाशील रहने की उम्मीद करता हूं।