भिण्ड, 23 जुलाई। जिले के शहर कोतवाली एवं रौन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों विद्युत करण्ट लगने से वृद्ध व युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.26 सरोज नगर भिण्ड निवासी रामलखन पुत्र कृष्णमुरारी गोस्वामी उम्र 52 साल ने गुरुवार को पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता कृष्ण मुरारी गोस्वामी उम्र 70 वर्ष को अचानक किसी विद्युत उपकरण से करंट लग गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर रौन थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.सात रौन निवासी राजेश पुत्र संतोष शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके चचेरे भाई सतेन्द्र सिंह पुत्र रामसेवक शर्मा उम्र 32 साल को घर में किसी विद्युत उपकरण से करंट लग गया। परिजन उसे स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।