भिण्ड, 23 जुलाई। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अरेले का पुरा में 18 दिन पूर्व एक विवाहित युवती ने फांसी लगाकर कुदकुशी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद उसके पति सहित चार लोगों के विरुद्ध धारा 304बी, 498ए, 34, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोरमी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुनील सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत पांच जुलाई को ग्राम अरेले का पुरा निवासी एक विवाहित युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिस पर मर्ग क्र.25/21 दर्ज कर जांच में लिया गया था, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका को उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर आए दिन प्रताडि़त करते थे, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठया था। पुलिस ने जांच के उपरांत उसके पति असवंत उर्फ गोलू पुत्र ब्रजेन्द्र सिंह, ससुर ब्रजेन्द्र पुत्र दिलीप सिंह, सास ममता उर्फ अवंतीबाई, ननद निशा सिंह निवासी अरेले का पुरा के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।