राहुल गांधी के बढ़ती लोकप्रियता के भय से भाजपा सरकार ने ईडी को आगे कर ओछी मानसिकता का परिचय दिया : वाल्मीकि

भिण्ड, 16 जून। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एडवोकेट गुड्डू संजय वाल्मीकि ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा की जा रही पूछताछ को संवैधानिक करार देते हुए भाजपा की ओछी मानसिकता बताया है।
प्रदेश सचिव वाल्मीकि ने कहा कि भारतवर्ष में राहुल गांधी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, भाजपा सरकार को डर है कि आने वाले समय में राहुल गांधी तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगे। जिस निडरता से राहुल गांधी ने सड़क से लेकर सदन तक देश में राफेल घोटाला, नोटबंदी, जीएसटी, किसानों, गरीबों, महिलाओं एवं दलितों के मुद्दों को उठाया है, भाजपाई भयभीत हैं। इसलिए एक निष्पक्ष संस्था को आगे कर गांधी परिवार को परेशान करने का काम किया जा रहा है, जिससे मूलभूत मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटक सके, लेकिन भाजपा के नेता शायद यह भूल रहे हैं कि राहुल गांधी उस परिवार के सदस्य हैं जिस परिवार के दो-दो प्रधानमंत्री शहीद हो गए। आज देश को कांग्रेस और गांधी परिवार की जरूरत है, देश का हर एक नागरिक कांग्रेस पार्टी के साथ है, देश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा सरकार में सिर्फ जुमले मिले हैं, काम कुछ नहीं हुआ, आज देश का नौजवान, किसान , गरीब सब परेशान है। गुड्डू संजय वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा को द्वेष भावना की राजनीति छोड़ विकास की राजनीति करनी चाहिए। क्या कारण है आठ वर्ष में किसी भाजपा नेता से ईडी ने पूछताछ नहीं की।
फोटो 16 बीएचडी-10