गोरमी, रौन, मालनपुर, मौ एवं दबोह सीएमओ पर होगी कार्रवाई

नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने दिए निर्देश

भिण्ड, 22 जुलाई। नगरीय निकायों की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्टर चेंबर में आयोजित की गई। जिसमें पीएम स्वनिधियोजना, संकल्प से सिद्धि अभियान, मैं भी डिजिटल अभियान, नगरीय निकायों में नवीन पार्क डिवेलप्मेंट एवं नगरीय निकायों में नवीन पार्किंग स्थल संबंधि विषयों पर समीक्षा की गई। बैठक में पीओ डूडा एवं डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, एसडीएम मेहगांव विजय राय, एलडीएम भिण्ड, सीएमओ भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य सीएमओ वर्चुअल रूप से जुड़े।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत सभी नगरीय निकायों की विस्तृत समीक्षा कर दिए गए लक्ष्यों के विरुद्ध प्रगति की स्थिति जानकर समय लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। योजना अंतर्गत ठीक कार्यवाही न करने पर सीएमओ रौन हनमंत सिंह भदौरिया एवं सीएमओ मालनपुर विनय भारद्वाज को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं सीएमओ गोरमी अशोक जाटव के साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर रौन एवं मालनपुर का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश पीओ डूडा को दिए। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में पार्क स्थल डब्लपमेंट के दौरान सभी सीएमओ से उनके निकायों की स्थिति जानी जिसमें सीएमओ दबोह बाबूलाल कुशवाह, सीएमओ मौ रमेश सिंह यादव, उपयंत्री मौ नगरीय निकाय द्वारा ठीक कार्रवाई न पाए जाने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने भी कलेक्टर ने पीओ डूडा को निर्देशित किया। बैठक में डिजिटल अभियान, नगरीय निकायों में नवीन पार्क डब्लपमेंट एवं नगरीय निकायों में नवीन पार्किंग स्थल संबंधी अन्य विषयों पर भी समीक्षा की गई।