नियम तोडऩा पड़ा भारी, सूबेदार शर्मा ने काटे आधा दर्जन बसों के चालान

भिण्ड, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में गुरुवार की शाम सूबेदार नीरज शर्मा ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन ऐसी बसों के चालान काटे जो बीच सड़क पर सवारियां भर रही थीं।
सूबेदार नीरज शर्मा ने बताया कि आए दिन हाइवे पर सड़क पर खड़े वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि हाईवे पर यातायात नियमों को तोडऩे वाले वाहनों के भी चालान काटे जाएं जिसके तहत गुरुवार को बीच सड़क पर सवारी भरने वाली आधा दर्जन बसों पर चालानी कार्रवाई कर लगभग छह हजार रुपए शमन वसूला गया। सूबेदार शर्मा ने बताया कि आगे भी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करेंगे जो यातायात नियमों को ताक पर रखकर चलेंगे।