भिण्ड, रौन व गोहद के सेक्टर अधिकारियों के आदेश संशोधित

भिण्ड, 08 जून। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत भिण्ड, रौन एवं जनपद पंचायत गोहद के सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन कर नियुक्त किए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने संशोधित आदेशानुसार जनपद पंचायत भिण्ड के सेक्टर बिरधनपुरा के लिए एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक प्रदीप सिंह भदौरिया, सेक्टर दबोहा के लिए बीआरसीसी भिण्ड सतेन्द्र सिंह कुशवाह, सेक्टर बबेड़ी के लिए क्रीड़ा अधिकारी कन्या महाविद्यालय अरविन्द शर्मा, सेक्टर सीताराम का पुरा के लिए सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग लाइट मशीनरी विद्युत यांत्रिकी भिण्ड प्रीतम सिंह, सेक्टर नुन्हाटा के लिए सहायक प्राध्यापक एमजेएस कॉलेज कमलेश कुमार रायपुरिया, सेक्टर जामना के लिए सहायक प्राध्यापक एमजेएस कॉलेज रामअवधेश शर्मा, सेक्टर बिलाव के लिए एसएडीओ कृषि भिण्ड रमेश सिंह भदौरिया, सेक्टर सिकहाटा के लिए उपयंत्री नगर पालिका भिण्ड विकास कुमार, सेक्टर ऊमरी के लिए प्राचार्य शा. उमावि खरिका सोनेलाल पण्डोलिया, सेक्टर पाण्डरी के लिए उपयंत्री जन शिक्षा केन्द्र भिण्ड रामवीर सिंह कुशवाह, सेक्टर द्वार के लिए उपयंत्री पीडब्ल्यूडी भिण्ड रामेन्द्र सिंह तोमर, सेक्टर सगरा के लिए उपयंत्री नगर पालिका भिण्ड देवेन्द्र गजाम, सेक्टर लहरोली के लिए उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू सुधीर सिंह कुशवाह, सेक्टर नयागांव के लिए उपयंत्री आरईएस विवेक अग्रवाल, सेक्टर टेहनगुर के लिए सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी भिण्ड डीएस चौहान, सेक्टर ढोंचरा के लिए उपयंत्री आरईएस भिण्ड आकाश शर्मा, सेक्टर पुलावली के लिए उपयंत्री पीएचई मेहगांव गजेन्द्र सिंह भदौरिया, सेक्टर कनावर के लिए सहायक प्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास भिण्ड सतीश कुमार ओझा, सेक्टर स्योढ़ा के लिए प्राचार्य शा. उमावि अकोड़ा एसके गौतम, सेक्टर चरथर के लिए सहायक प्राध्यापक एमजेएस कॉलेज शेरसिंह वर्मा, सेक्टर कचोंगरा के लिए सहायक प्राध्यापक एमजेएस कॉलेज बीरवल भद्रप्रताप सेंगर, सेक्टर दीनपुरा के लिए सहायक प्राध्यापक एमजेएस कॉलेज मानवीय विमल, सेक्टर बरही के लिए प्राचार्य शा. उमावि फूफ योगेश मिश्रा, सेक्टर भदाकुर के लिए सहायक इंजीनियर कृषि यांत्रिकी भिण्ड शांतनु पाण्डेय, सेक्टर विण्डवा के लिए उपयंत्री नगर पालिका भिण्ड धर्मेन्द्र चंदेल को नियुक्त किया है। रिजर्व में बीईओ भिण्ड सुदामा सिंह भदौरिया, पशु चिकित्सक नयागांव गणेश शंकर मिश्रा, पशु चिकित्सक किशूपुरा ऋषिकेश यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष शा. महाविद्यालय फूफ कैलाश चौहान को रखा गया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत रौन के सेक्टर परसाला के लिए जल संसाधन भिण्ड उपयंत्री श्यामसुंदर शर्मा, सेक्टर मानगढ़ के लिए लोक निर्माण विभाग पीआईयू कार्यपालन यंत्री पंकज परिहार, सेक्टर पचोखरा के लिए वाणिज्यकर विभाग भिण्ड के वाणिज्यकर अधिकारी रोहित गिरवाल, सेक्टर रायपुरा के लिए शा. गांधी महाविद्यालय बालाजी मिहोना के प्राचार्य धर्मसिंह, सेक्टर जैतपुरा गुढ़ा के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र रौन के उपयंत्री राजेन्द्र सिंह बरसेना को नियुक्त किया गया है। उधर जनपद पंचायत गोहद के सेक्टर कनीपुरा के लिए शा. उमावि बिरखड़ी के प्राचार्य श्रीकृष्ण लोहिया, सेक्टर खनेता के लिए शा. उमावि खनेता के प्राचार्य रामेन्द्र सिंह कुशवाह, सेक्टर बारा के लिए लोक निर्माण विभाग गोहद के उपयंत्री मानसिंह नरवरिया, सेक्टर रतवा के लिए पशु चिकित्सा मौ के पशु चिकित्सा सहायक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को नियुक्त किया गया है।