मेहगांव एवं लहार के सेक्टर अधिकारियों के आदेश में संशोधन

भिण्ड, 08 जून। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत मेहगांव एवं लहार के सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन कर नियुक्त किए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने संशोधित आदेशानुसार जनपद पंचायत मेहगांव के सेक्टर सुकाण्ड के लिए उपयंत्री पीडब्ल्यूडी मेहगांव प्रदीप कुमार शर्मा, सेक्टर आरोली के लिए उपयंत्री नगर परिषद गोरमी सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर हरीक्षा के लिए उपयंत्री लोक निर्माण विभाग लाईट मशीनरी विद्युत यांत्रिकी भिण्ड आरके चतुर्वेदी, सेक्टर राउपुरा के लिए निरीक्षक श्रम विभाग भिण्ड मनीष झा, सेक्टर कुटरोली के लिए उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव ओम भगवती तिवारी, सेक्टर कचनांवकलां के लिए श्रम निरीक्षक श्रम विभाग भिण्ड अशोक पाठक, सेक्टर दोनियापुरा के लिए उपयंत्री जल संसाधन भिण्ड विश्वनाथ मिश्रा, सेक्टर नुन्हड़ के लिए उपयंत्री नगर पालिका भिण्ड अमित शर्मा, सेक्टर मानहड़ के लिए प्राचार्य शा. उमावि मानहड़ रामप्रकाश, सेक्टर सीताराम की लावन के लिए शा. उमावि सौंधा प्राचार्य आदित्य कुमार तोमर, सेक्टर सोनी के लिए विपणन संघ भिण्ड विपिणन अधिकारी अमित गुप्ता, सेक्टर अजनौधा के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मेहगांव सहायक यंत्री रमेशलाल शर्मा, सेक्टर गिंगरखी के लिए नागरिक आपूर्ति विभाग भिण्ड प्रबंधक अनिल अग्रवाल, सेक्टर बरहद के लिए उपयंत्री नगर पालिका भिण्ड मोहित गुप्ता, सेक्टर गढ़ी के लिए शा. हाईस्कूल मेहगांव के प्राचार्य रणवीर सिंह सेंगर, सेक्टर गिजुर्रा के लिए शा. हाईस्कूल गिर्जुरा के प्राचार्य रामजीलाल मांझी, सेक्टर मुस्तरा के लिए लाईट मशीनरी एवं विद्युत/ यांत्रिकी उप संभाग भिण्ड उपयंत्री आरएन शर्मा, सेक्टर पचैरा मेहगांव के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मेहगांव उपयंत्री एसके मिश्रा, सेक्टर विरगंवा के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भिण्ड उपयंत्री दीपक शाक्य, सेक्टर धनोली के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भिण्ड उपयंत्री केएन शर्मा, सेक्टर गुतौर के लिए नगर एवं ग्राम निवेश भिण्ड उपयंत्री जसवंत लकड़ा, सेक्टर कतरौल के लए जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव उपयंत्री नारायण सिंह, सेक्टर गाता के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मेहगांव सहायक यंत्री महेश सिंह तोमर, सेक्टर गौअरा के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिण्ड महाप्रबंधक ओपीएस परिहार, सेक्टर सुरूरू के लिए पंजीयक कार्यालय भिण्ड के जिला पंजीयक ओपी अंब, सेक्टर बरासों के लिए अजा/जजा भिण्ड के उपयंत्री दुर्गविजय सिंह तोमर, सेक्टर कनाथर के लिए उद्योग विभाग भिण्ड के जनरल मैनेजर एससी रूसिया, सेक्टर अमायन के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मेहगांव उपयंत्री शिवचरन यादव, सेक्टर मेहरा के लिए वेयर हाउस भिण्ड मैनेजर आरके श्रीवास्तव, सेक्टर अड़ोखर के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मेहगांव उपयंत्री नरेन्द्र भारद्वाज, सेक्टर भारौलीकलां के लिए जल संसाधन मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सेक्टर खेरिया सिंध के लिए लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्र.दो भिण्ड के उपयंत्री विमल जैन नियुक्त किया गया है।
रिजर्व में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मेहगांव उपयंत्री प्रदीप शर्मा, उपयंत्री सतेन्द्र शर्मा, उपयंत्री जितेन्द्र तोमर, मप्र मक्षेविविकं भिण्ड सहायक प्रबंधक अरुण कुमार सैनी, सहायक प्रबंधक संजीव कुमार मरावी एवं सहायक प्रबंधक नीलेश साहू को रखा गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत लहार के सेक्टर रहावली उबारी के लिए नहर उप संभाग जल संसाधन लहार के सहायक यंत्री खुशीराम, सेक्टर लालपुरा के लिए नगर परिषद लहार के उपयंत्री सूरज गर्ग एवं सेक्टर जलालपुरा के लिए महिला बाल विकास के सहायक संचालक विकास गुप्ता को नियुक्त किया गया है।