भव्य नवीन मन्दिर एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम 30 जून एवं एक जुलाई को

वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में सौधर्म, कुबेर, यज्ञनायक व इन्द्रागण करेंगे धार्मिक क्रियाएं
महोत्सव की क्रियाएं करने वाले मुख्य पत्रों का चयन कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर, 08 जून। ऐतिहासिक नगर ग्वालियर के दक्षिण प्रवेश द्वार गुड़ीगुड़ा नाका स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन वरैया पंचायती मन्दिर जिनालय का निर्माण संपन्न हो चुका है। इस नवीन मन्दिर में अतिशय कारी भगवान पाश्र्वनाथ (सातऊ वाले बाबा) की प्रतिमा भव्य वेदी में विराजेंगे। आचार्य 108 श्री निर्मल सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य गिरनार पीठाधीश्वर कर्मयोगी क्षुल्लक 105 श्री समर्पण सागर महाराज के मंगल सानिध्य में नवीन मन्दिर की शुद्धि, शिखर एवं भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम 30 जून एवं एक जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित होगा। तैयारियो को लेकर मंगलवार को महोत्सव में धार्मिक क्रियाएं करने वाले मुख्य पत्रों का चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि मंगलवार को महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य पं. अजित कुमार शास्त्री, सह प्रतिष्ठाचार्य पं. चन्द्र प्रकाश जैन चंदर व पं. राजेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में 30 जून से एक जुलाई तक दो दिवसीय होने वाले वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में धार्मिक क्रियाए संपन्न करने वाले मुख्य पत्रों का चयन किया गया। जिसमे महोत्सव में पत्रा बनने का सौभाग्य सौधर्म इन्द्र सतीश कुमार, मुकेश कुमार, नरेश जैन परिवार को प्राप्त हुआ। वहीं कुबेर इन्द्र विजय कुमार, सचिन जैन परिवार, यज्ञ नायक सुगनचंद प्रवीण जैन कहरिया, ईशान इन्द्रा नरेन्द्र जैन सोनू, सनत इन्द्रा महेन्द्र कुमार, अजय कुमार जैन, महेन्द्र इन्द्रा राजेन्द्र जैन, अनुराग जैन परिवार सहित इन्द्रा-इन्द्राणियों को बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन ने किया। इस अवसर पर हीरालाल वरैया, राजेन्द्र जैन, कोमलचंद जैन, धर्म वरैया आदि मौजूद थे।

पुण्य के उदय से ही मन्दिर बनाने के भाव आते हैं : शास्त्री

कार्यक्रम में प्रतिष्ठाचार्य अजित कुमार शास्त्री ने संबोधित करते हुए कहा कि पुण्य के उदय से ही मन्दिर बनाने के भाव आते हैं और भाव संस्कार व पुण्य के बिना पैदा नहीं होते, इसलिए भावों की प्रबलता रखें। एक पुराने मन्दिर का निर्माण कराने से एक हजार गुना पुराने मन्दिर का जीर्णोद्धार कराने का पुण्य मिलता है। आप लोग भाग्यशाली हो कि आपको यह पुण्य कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम शुभारंभ एक घण्टे णमोकार मंत्र पाठ से हुआ

जैन मन्दिर गुड़ागुड़ी का नाका दिगंबर जैन जागरण युवा ग्रेटर मंच का मासिक श्री णमोकार महामंत्र पाठ का आयोजन किया गया। जिसके मंच के आहार संयोजक रविन्द्र जैन बीनू परिवार सहित संगीतकार अनुपमा जैन ने संगीतमय णमोकार मंत्रों का उच्चारण के साथ समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों पाठ किया।

मुनिश्री के सानिध्य में दिसंबर 2020 में इन्होंने किया था शिलान्यास

मुनि श्री विहर्ष सागर महाराज, विश्वनायक सागर, विजयेश सागर के सानिध्य में 11 दिसंबर 2020 को जैन मन्दिर के शिलान्यास शुभारंभ मंगल कलश स्थापना पीसी जैन परिवार ने की। प्रथम सर्व सौभाग्यवती शिला लालमणि वरैया संजयमणि परिवार ने रखी थी।