पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने लगाए पौधे

भिण्ड, 06 जून। पर्यावरण दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे पांच से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। पांच जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। यह बात स्वयं सेविका अश्विनी श्रीवास ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को बताई और उन बच्चों को भी एक पौधे के समान बताकर उन बच्चों के साथ मिलकर नींबू व गेंदा के पौधे लगाकर नींबू की आवश्यकता व उसका मूल्य एवं फायदे बताते हुए बच्चों से गड्ढे कराकरव क्यारी बनवाकर पौधों में पानी डलवाया, ताकि बच्चे खेल-खेल में ही स्वयं उन पौधों की सुरक्षा स्वयं करें।