कलेक्टर ने रौन एवं लहार पहुंचकर चुनावी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मतदान केन्द्र पर अव्यवस्था मिलने पर विद्यालय प्राचार्य को निलंबित करने के दिए निर्देश

भिण्ड, 29 मई। जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस एवं सीईओ जिला पंचायत जेके जैन ने रविवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रौन एवं लहार पहुंचे। इस दौरान अधिकारीगणों ने त्रि-स्तरीय पंचायत हेतु शा. उत्कृष्ट उमावि रौन, शा. महाविद्यालय लहार एवं इण्डोर स्टेडियम में बनाए गए ईव्हीएम व मतपत्र पेटी के स्ट्रांग रूम, मतगणना सामग्री वितरण स्थल, प्रस्तावित मतगणना स्थल, ऑब्जर्वर कक्ष, मीडिया कक्ष, शौचालय, पेयजल, वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरा के लिए कंट्रोल रूम इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतगणना कक्षों में प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं व मतगणना कर्मियों के लिए प्रस्तावित पृथक-पृथक प्रवेश व्यवस्था का अवलोकन भी किया।
इसके पश्चात जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचन हेतु शा. प्राथमिक विद्यालय असनेहट में बनाए गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र की व्यवस्था एवं स्कूल परिसर अव्यवस्थित पाए जाने पर शाप्रावि असनेहट प्राचार्य को निलंबित करने निर्देश दिए। साथ ही सचिव एवं रोजगार सहायक को स्कूल परिसर दो दिवस में व्यवस्थित करने निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, तहसीलदार नवीन भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।