वार्ड 17 को सामान्य न करने पर मतदान का करेंगे वहिष्कार

वार्ड 17 पिछड़ा वर्ग आरक्षित होने पर वार्डवासियों ने जताया विरोध, सामान्य करने की उठाई मांग

भिण्ड, 29 मई। प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को मद्देनजर हाल ही में ग्राम पंचायतों और नगर पालिका/ नगर निगम के वार्डों का आरक्षण किया गया है, जिसके तहत वार्ड क्र.17 भिण्ड पिछड़ा वर्ग आरक्षित होने के वार्ड वासियों ने शनिवार शाम को वार्ड में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।
वार्डवासियों ने विरोध जताते हुए वार्ड को सामान्य घोषित किए जाने की मांग रखी है। सामान्य वर्ग की मांग करने वाले वार्डवासियों में अधिक संख्या में ओबीसी और एससी वर्ग के लोग शामिल रहे, जिनमें भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं और उनकी भी यही मांग है कि वार्ड 17 को सामान्य वर्ग घोषित किया जाऐ। सभी लोगों का कहना था कि हमारे वार्ड के युवा समाजसेवी नवीन शर्मा हम वार्डवासियों के लिए हरदम तैयार खड़े रहते हैं, उन्होंने पूरे वार्ड को परिवार की तरह माना और हमारे सुख-दुख में हमेशा शामिल रहते हैं, हर समस्या को निपटाने के लिए उन्होंने हमेशा हम वार्डवासियों की मदद की है और हमने उन्हें अपना नेता भी माना है। हमने उन्हें ही पार्षद बनाने का तय किया था, लेकिन वार्ड को आरक्षित होने के बाद हम सभी हम किसी दूसरे को अपना नेता कैसे मान लें? इसीलिए हम सभी वार्डवासी एकत्रित वार्ड 17 को सामान्य वर्ग घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं, यदि हमारी मांग को नहीं सुना गया और वार्ड को सामान्य नहीं किया गया तो हम सभी मतदान का वहिष्कार करेंगे। भारी संख्या में मौजूद लोगों ने नवीन पाण्डेय जिंदाबाद के नारे भी लगाए।