नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की निजी सुरक्षा में चूक

डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से कराया अवगत

भिण्ड, 29 मई। नेता प्रतिपक्ष विधानसभा डॉ. गोविन्द सिंह के ग्वालियर-चंबल दौरे के दौरान उनकी निजी सुरक्षा में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री शिवरासि सिंह को एक शिकायती पत्र लिखा है।
नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह मुख्यमंत्री को लिख पत्र में अवगत कराया है कि विगत कई वर्षों से भिण्ड जिले में राजनीति में सक्रिय होने से जिले में राजनैतिक विद्वेष की भावना पनपती रही है। राजनैतिक विद्वेष के चलते वर्ष 2008 में गोहद विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित तत्कालीन, विधायक स्व. माखनलाल जाटव की निर्वाचित होने के लगभग तीन माह बाद ही लोकसभा चुनाव के दौरान हत्या कर दी गई थी। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के समय मेरे लहार स्थित निवास पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गोलीवारी की गई, जिसकी रिपोर्ट लहार थाने में पंजीबद्ध है। इसी प्रकार वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रसाल सिंह के पुत्र एवं रिश्तेदारों ने ग्राम रुरई में मेरे छोटे भाई के पुत्र अनिरुद्ध सिंह पर गोलीवारी कर हमला किया गया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। इस घटना की रिपोर्ट आलमपुर थाने में पंजीबद्ध कराई गई । वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण नहीं है। 10 मई 2022 को मैं गोहद क्षेत्र के ग्राम कचनपुर में भागवत कथा का कार्यक्रम जहां मैं स्वयं उपस्थित था, वहां स्व माखनलाल जाटव के हत्यारे मौजूद थे, जो मुझसे भी व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं। भिण्ड जिले में दौरे के दौरान मुझे जो पायलट वाहन उपलब्ध कराया गया वह कण्डम हालत में था एवं ड्राईवर के साथ एक आरक्षक बिना शस्त्र के बैठा था। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भिण्ड जिले की पुलिस वे प्रशासन सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है।