सर्किट हाउस में पटवारी संघ की बैठक आयोजित
भिण्ड, 20 जुलाई। मप्र पटवारी संघ जिला इकाई भिण्ड के पटवारियों की बैठक भिण्ड सर्किट हाउस में मंगलवार को सुबह 11 बजे आयोजित की गई। जिसमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मप्र पटवारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर त्रिसूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों द्वारा की जा रही हड़ताल के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। जिससे सर्वसम्मति से सहमति बनाई गई कि भू अभिलेख से जुड़े हुए कार्यों को छोड़कर अन्य सभी कार्यों को न करने पर सहमति बनी। सभी तहसील प्रतिनिधियों से हड़ताल में पूर्ण निष्ठा से सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में पटवारी देवेन्द्र त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह भदौरिया, संरक्षक मुनीर मोहम्मद, मनीष शर्मा, उत्तम नारायण शर्मा, जुबैर कुरैशी, जीवेश शर्मा, आनंद स्वरूप पांडे, संजय, राजीव सिंह कुशवाह, अनुराग त्रिपाठी, अमित शर्मा, सीमा भदौरिया एवं सभी तहसीलों के पटवारी एवं संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।