ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू

25 जून तक बच्चे सीखेंगे खेलों के गुर

भिण्ड, 26 मई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक में आठ से 18 वर्ष तक के बच्चों को खो-खो, बॉलीबाल, कबड्डी, मार्शल आर्ट, कराटे, बास्केट बॉल सहित किशोरियों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें शहरभर के किशोर एवं किशोरियों को अपनी खेल प्रतिभा को सीखने के साथ ही आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है।
शहरभर के अभिभावकों एवं बच्चों से अपील है कि यदि कोई बच्चा अपनी खेल प्रतिभा को निखारने चाहते है या खेल प्रशिक्षकों द्वारा खेलों के गुर सीखने का सुनहरा अवसर है, इसमें इच्छुक सभी शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक में आनंद द्विवेदी एवं खेल विभाग से जिला खेल प्रशिक्षक संजय सिंह से मोबाइल नं.7987176296 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में पंजीकरण 31 मई 2022 तक ही होंगे।