भिण्ड, 19 जुलाई। मप्र राज्य कर्मचारी संघ जिला इकाई भिण्ड के जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र बादल एवं सचिव संतोष गुप्ता के नेतृत्व में कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में शासकीय कर्मचारियों की रोकी गई वर्षिक वेतनवृद्धि प्रारंभ कर एरियर सहित भुगतान, केन्द्र के समान महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता दिलाए जाने, सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को पदोन्नति की प्रत्याशा में वरिष्ठ पदनाम को लागू किए जाने, आदिम जाति एवं स्कूल शिक्षा विभाग में 300 दिन का अर्जित अवकाश एवं चिकित्सा सुविधाएं प्रदान किए जाने, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ड्रेसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता अन्य की वेतन विसंगति दूर किए जाने, पंचायत सचिवों का विभाग में संविलियन, लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कर छठवें वेतनमान ग्रेड पे 2400 एवं 2800 किए जाने सहित तमाम मांगें शामिल हैं।