तीन शस्त्र लाईसेंस निलंबित

भिण्ड, 17 मई। जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के प्रतिवेदन पर से आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)बी में हित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अनावेदक आम्र्स लाईसेंसी विजेन्द्र सिंह पुत्र उदयभान सिंह भदौरिया निवासी खड़ेरी का पुरा थाना अटेर, रंजीत सिंह पुत्र भोपाल सिंह एवं रुद्रपाल सिंह पुत्र गिरधर सिंह निवासीगण ग्राम चरी कनावर, थाना ऊमरी के नाम शस्त्र लाईसेंस को अन्य आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किए हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत 30 हजार व्यक्ति करा चुके हैं नि:शुल्क उपचार

भिण्ड। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत भिण्ड जिले के 30 हजार से ज्यादा व्यक्ति अब तक योजना का लाभ लेकर नि:शुल्क उपचार चुके हैं। सरकार द्वारा तकरीबन 40 करोड़ से ज्यादा की राशि योजना में हितग्राहियों द्वारा विभिन्न अस्पतालों में लिए गए उपचार हेतु स्वीकृत कर संबंधित अस्पतालों को भेजी जा रही है। आयुष्मान योजना में जिले के निवासी जो अन्य राज्य में स्थापित है, उनको भी नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त हो रही है। जिले के ऐसे 1241 व्यक्ति जो की अन्य राज्य में स्थापित है द्वारा भी योजना में नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त की गई।