पेयजल संसाधनों के अभाव में पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी

मालनपुर/भिण्ड, 07 मई। पानी के बिना जीवन की कल्पना असंभव है, मालनपुर नगर परिषद के वार्ड क्र.14 के वार्डवासियों के लिए पानी का संकट परेशानी का सबब बन रहा है। नगर परिषद मालनपुर की पेयजल परियोजनायें संसाधनों के अभाव में बदहाल हैं, वार्ड 14 के वासी पानी के संकट से जूझ रहे हैं, वार्डवासी घर से दूर हैण्डपंपों और नलकूपों पर लाइन लगाकर पानी भरते देखे जा सकते हैं।
स्थानीय निवासी सुरेन्द्र भदौरिया, अंकित भदौरिया, अशोक ओझा, पुत्तू भदौरिया सहित कई वार्डवासियों का कहना था कि भीषण गर्मी में पानी के लिए सभी वार्डवासियों को भटकना पड़ रहा है, काफी दूर से पानी लेने जाना पड़ता है पानी की समस्या को लेकर वार्डवासियों ने पूर्व में भी सीएमओ को भी आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पाई। वार्डवासियों की इस समस्या के बारे में जब मीडियाकर्मी द्वारा नगर परिषद सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया से उनके मोबाईल पर चर्चा की तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द वार्ड क्र.14 के वार्डवासियों की पानी की समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा।