प्रभारी मंत्री राजपूत एवं नगरीय विकास राज्यमंत्री भदौरिया ने किया पौधारोपण

भिण्ड 15 जुलाई। पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से राजस्व एवं परिवहन विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने गौरी किनारे शनि मन्दिर के पास पौधारोपण किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, डॉ. रमेश दुबे, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनोज कुमार सिंह, डीएफओ बीएस होतगी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने भी पौधारोपण किया।
राजस्व एवं परिवहन विभाग मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि जिंदगी के हर मोड़ पर वृक्ष की अहम भूमिका होती है। इंसान हो या पशु-पक्षी हर किसी को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। बिना ऑक्सीजन के व्यक्ति एक क्षण भी नहीं जीवित रह सकता है। इसलिए ऑक्सीजन बनाने के लिए पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्वस्थ वातावरण के लिए सभी नागरिकों से पौधा लगाने एवं उसकी देख-रेख की अपील की।