एशियन गेम्स 2022 तथा वल्र्ड कप की तैयारी के लिए इंडिया कैम्प में भिण्ड के पैरा खिलाडिय़ों का चयन

भिण्ड, 28 अप्रैल। स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से राष्ट्रीय कयाकिंग कैनोइंग द्वारा लगाए जा रहे इंडिया पैरा कैम्प में भिण्ड के राजवीर बघेल, गजेन्द्र कुशवाहा, अवधेश भदौरिया, गिर्राज भदौरिया, पूजा ओझा, अनुराधा श्रीवास का चयन हुआ है और वह 21 मई तक एक माही राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में कैनोइंग कयाकिंग की बारीकियां सीख रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय कोच मयंक ठाकुर के निर्देशन में भोपाल छोटे तालाब पर चल रहा है, इस शिविर में छह पुरुष तथा पांच महिला खिलाड़ी सहित 11 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, यह सौभाग्य की बात है। जिसमें से चार लड़के और दो लड़कियां भिण्ड जिले के ही रहने वाले हैं और उसके अलावा जितने भी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में है वह शुरुआती दौर में भिण्ड बोट क्लब से ही प्रशिक्षण प्राप्त करके आज पूरे भारत के लिए विश्व स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
किशोरी बोट क्लब संचालक एवं कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के संरक्षक राधेगोपाल यादव के अनुसार इस कामियाबी के लिए खिलाडिय़ों की लगन और मेहनत के अलावा जिला प्रशासन, विशेषकर जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह कुशवाह तथा सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव के अलावा संपूर्ण टीम नगर पालिका तथा भिण्ड के खेल प्रेमियों द्वारा निरंतर सहयोग मिलते रहना है। अनिल मांझी, निश्चल यादव, राहुल राजपूत, दानवीर दीक्षित का योगदान भी सराहनीय है। इस उपलब्धि के लिए राजेश शर्मा, आलोक दैपुरिया, ऋषि शिवहरे, संदीप मिश्रा, सुशील यादव, मोनू, राहुल यादव, सुनील अग्रवाल, डीके शर्मा, धर्मेन्द्र कुशवाह सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।