भिण्ड, 23 अप्रैल। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत जैन मन्दिर के पास गोरमी रोड मेहगांव में अज्ञात आरोपी फरियादी का मोबाइल व एक हजार रुपए नगदी लूट ले गया। पुलिस ने फरियारी की रिपोर्ट पर धारा 392 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामेश पुत्र बलराम सिंह कुशवाह उम्र 41 साल निवासी ग्राम खिदरपुरा, थाना बरासो, हाल- ग्राम खेरियातोर मेहगांव ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात्रि में जब वह कहीं जा रहा था, तभी जैन मन्दिर के पास गोरमी रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति उसकी जेब में रखा मोबाईल कीमत 10 हजार 500 रुपए व एक हजार रुपए नगदी छीन ले गया।