भिण्ड, 13 जुलाई। मालनपुर क्षेत्र की समस्याओं जिसमें पानी की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान एवं नालों की सफाई करने खाद्यान्न पर्ची उपलब्ध कराने जरूरत के हिसाब से संशोधन करने स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने और सर्वदलीय समिति का गठन कर उसकी देख-रेख में विकास कार्य कराने आदि मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना शुरू किया गया।
धरना को गोहद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण माहौर, माकपा के जिला सचिव ओपी बाथम, जिला समिति सदस्य वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, नारायण शर्मा, नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, वरिष्ठ मजदूर नेता देवेन्द्र शर्मा, महिला समिति की नगर सचिव शोभा माहौर ने संबोधित किया। रामगोपाल बाल्मीक की अध्यक्षता एवं महिला समिति की नेता विमला कुशवाह संचालन दलित मुक्ति मंच के हरगोविंद सिंह ने किया। इस मौके पर छोटेलाल माहौर, अनीता गोस्वामी, श्रीलाल माहौर, मुरालीलाल आदिवासी, रघुवीर जाटव, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, रणवीर सिंह, विजेन्द्र सिंह, लक्ष्मी जाटव, भारती राजकुमारी गोस्वामी, नीतू बाथम, रामाबाई, ऊषा, लव कतिया, अंगूरी राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।