दस्तक अभियान का आयोजन 19 जुलाई से 18 अगस्त तक

अभियान को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

भिण्ड, 13 जुलाई। वर्ष 2021-22 में दस्तक अभियान का आयोजन 19 जुलाई से 18 अगस्त तक किया जाना है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय प्री प्लानिंग बैठक का आयोजन जिलाधीश कार्यालय सभागार भिण्ड में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस ने की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित ग्वालियर से पधारे न्यूट्रिशियन इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक मिर्जा रफीक बेग, समस्त जिला अधिकारियों सहित समस्त खण्ड स्तरीय बीएमओ, सीडीपीओ, बीपीएम, बीसीएम की उपस्थिति रही।
जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दस्तक अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसके माध्यम से हम न सिर्फ बच्चों में होने वाली बीमारियों को समय पर पहचान कर बच्चों में होने वाली मृत्यु में कमी ला सकते हैं। बल्कि विटामिन ए एवं आयरन सिरप के माध्यम से उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना के संभावित खतरों से उनको सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग कार्य जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों द्वारा की जाए, जिसके लिए एन1 द्वारा निर्मित कोबो टूल की मदद ली जाएगी एवं कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान के मध्य में मिड टर्म रिव्यु मीटिंग का आयोजन कर कार्य की मध्य कालीन समीक्षा की जाएगी। जिसमें समयानुसार आवश्यकता पडऩे पर सुधार किया जा सके। साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी एसडीएम के माध्यम से कार्य की गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी। इस अभियान का लाभ जिले के नौनिहालों (बच्चों) को प्रदान किया जाएगा।
एनआई के संभागीय समन्वयक मिर्जा रफीक बेग ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि वर्ष 2021-22 में दस्तक अभियान का आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा घर-घर दस्तक देकर जन्म से पांच वर्ष तक के समस्त बच्चों की जांच कर उनको आवश्यकता के अनुसार सलाह, उपचार एवं रैफरल सेवाएं प्रदान की जाएंगी एवं उनमें पाए जाने वालीं प्रमुख बीमारियां जैसे निमौनियां, कुपोषण, दस्त, अनीमियां, जन्मजात विकृति की सक्रिय स्क्रीनिंग कर समस्त नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. अजीत मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि प्रत्येक फेसलिटी स्तर पर ओआरएस कॉर्नर की स्थापना की जाएगी। जिसमें ओआरएस बनाने की विधि एवं हैण्डवॉश (हाथ धुलाई विधि) का प्रदर्शन किया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने आम जनता से अपील की है कि आगामी 19 जुलाई से प्रारंभ हो रहे दस्तक अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों में उनके स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के समाधान हेतु अभियान का लाभ लिया जा सकता है।