भिण्ड, 15 अप्रैल। जिले के मालनपुर में बनने जा रहे सैनिक स्कूल के लिए भोपाल से आई टीम ने सीपीटी होटल फैक्ट्री के पीछे चिन्हित की गई जगह का निरीक्षण किया। भोपाल से आए इंजीनियर राहुल सिंह, आर्कीटेक्ट मृदुल, अंकित राठौर के साथ शिक्षा विभाग भिण्ड से नरेन्द्र सिंह सिकरवार, आरआई संजय शर्मा एवं पटवारी मालनपुर ने मौके पर पहुंचकर जगह का निरीक्षण किया।