जैन मिलन गोरमी की बैठक में महावीर जयंती को लेकर हुई चर्चा

भिण्ड, 12 अप्रैल। जैन मिलन गोरमी की बैठक वीर अतुल जैन शिकरोद वाले के आतिथ्य में संपन्न हुई। मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुई बैठक की अध्यक्षता भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र.दो मासिक पत्रिका के प्रभारी वीर डॉ. विजय जैन ने की। मुख्य अतिथि भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र.दो के उपमंत्री वीर अनील जैन तिहैया एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय चैयरमेन वीर विजय कुमार जैन बल्लू, क्षेत्रीय वीर प्रदीप जैन पुच्चु, क्षेत्रीय जीव दया सदस्य वीर अजीत जैन बंटी उपस्थित रहे। शाखा द्वारा श्री महावीर जयंती जलपान सेंट्रल बैंक एवं थाना रोड पर व्यवस्था शाखा जैन मिलन द्वारा होगी। सभी शाखा के वीर ड्रेस कोड में उपस्थित रहेंगे इस पर चर्चा हुई।
इस मौके पर जैन मिलन गोरमी की सदस्यता लेने वाले नवीन सदस्यों में वीर शुभम जैन बस्ती, वीर चौधरी सोमिल जैन बस्ती, वीर दीपक जैन थाना रोड गोरमी जैन मिलन गोरमी परिवार में शामिल होने पर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। आगामी बैठक महीने की पर्ची द्वारा निकली वीर संजीव जैन दादा के निवास पर होगी। अंत में शाखा अध्यक्ष संजीव जैन ने आज के आतिथ्य के लिए वीर अतुल जैन एवं बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में शाखा अध्यक्ष संजीव जैन तेजपुरा, शाखा मंत्री आशीष जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन कल्लू एवं शाखा के वीर मनोज जैन, अतुल जैन, दीपक जैन, धर्मेन्द्र जैन, विकास जैन, विनोद जैन, डॉ. राजकुमार जैन, मोनू जैन, अमित जैन, रिकू जैन, कमलेश जैन केके, अरविंद जैन बॉबी आदि उपस्थित रहे।