भिण्ड, 11 जुलाई। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत नदीगांव रोड गैस एजेंसी के पास अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाईक चालक एवं उसके साथ सवार महिला को गंभीर चोटें आईं और उसकी हालत गंभीर हो गई।
घटना के बाद स्थानीय निवासियों एवं राहगीरों द्वारा डायल 100 पर कॉल किया गया। सूचना उपरांत डायल 100 पर तैनात आरक्षक राममिलन यादव पायलेट अरविंद सिंह चौहान घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को सिविल अस्पताल लहार में भर्ती कराया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों का नाम चतुर सिंह पुत्र नन्नू कुशवाह उम्र 35 वर्ष, आरती पत्नी दशरथ कुशवाह निवासी बरका थाना पण्डोखर जिला दतिया बताया गया है, जो परेछा गांव में रिस्तेदारी में गए थे। वापस अपने गांव जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए।