मेहगांव में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 101 प्रकरणों का हुआ निराकरण

भिण्ड, 11 जुलाई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के पत्र क्र.20/नेशनल लोक अदालत/राविसेप्रा/1062/2021 जबलपुर, 14 जून 2021 के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्ववेदी के मार्गदर्शन एवं अपर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता द्वारा न्यायिक तहसील मेहगांव मेंनेशनल लोक अदालत शनिवार को सुबह 10.30 बजे शुभारंभ किया गया। जिसमें अपर जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित एवं माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर नेशनल लोक अदालत शुभारंभ किया। मेहगांव न्यायालय के न्यायाधीशगण राकेश कुमार कुशवाह, संध्या गर्ग, मुकेश कुमार कोरी एवं अभिभाषकगण अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव अजमेर सिंह नरवरिया, सह सचिव दिलीप चौधरी एवं अधिवक्तागण, न्यायलय कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से गठित खण्डपीठ क्रमश: क्र.15, 16, 17 एवं 18 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मेहगांव अशोक गुप्ता एवं न्यायाधीशगण राकेश कुमार कुशवाह, संध्या गर्ग एवं मुकेश कुमार कोरी मेहगांव द्वारा 78 न्यायिक एवं 22 प्रिलिटिगेशन कुल 101 प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत कर पक्षकारों क्षायादार एवं फलदार पौधे वितरित किए।