भिण्ड, 11 जुलाई। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत पिड़ौरा गेट के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर डंपर ने ट्रेक्टर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रेक्टर पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बरोही थाने में पदस्थ आरक्षक दीपक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की दोपहर में पिडौरा गेट के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर डंपर क्र. यू.पी.75 बी.टी.0385 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ट्रेक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर पर सवार जितेन्द्र पुत्र मुंशीलाल कठेरिया उम्र 32 साल निवासी संडरापुर थाना अयाना, औरेया (उप्र) एवं अरविंद पुत्र प्रभुदयाल कठोरिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम लालपुरा थाना गोरमी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चलाक के विरुद्ध मामला दर्ज कर मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।