ट्रेक्टर चोरी करके ले जा रहे चोर ने बाईक में मारी टक्कर, दो घायल

मोहल्ले के लोगों की सक्रियता के चलते आरोपी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

भिण्ड, 11 जुलाई। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी करके ट्रेक्टर ले जा रहे आरोपी ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर फरियादी की रिपार्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 279, 337, 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जितेन्द्र पुत्र रामचरन लाल शर्मा उम्र 55 साल निवासी मालनपुर ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि में उसके घर के सामने उसका ट्रेक्टर क्र. एम.एच.31 जी.4118 रखा था, जिसे आरोपी संदीप बाथम ग्राम पिलोरी मालनपुर चुराकर भाग रहा था, तभी उसने हड़बड़ी में घर के सामने ही एक मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.पी.1864 में टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर सवार दोनों व्यक्ति घायल हो, दुर्घटना का शोर सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और घायल कों अस्पताल भेज दिया। जहां उनका उपचार जारी है।