भिण्ड, 10 जुलाई। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश मिश्रा के निर्देश पर संभागीय अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने भिण्ड न्यायालय के वरिष्ठ अभिभाषक एवं कांग्रेस जिला महामंत्री दीपचंद्र तिवारी को संभागीय सचिव ग्वालियर चंबल संभाग नियुक्त किया है। तिवारी ने अपने मनोनयन पर कहा कि मैंं मंच के माध्यम से अधिवक्ताओं के हित में पूर्ण निष्ठा से कार्य करूंगा। उनकी नियुक्ति पर अभिभाषक और इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी हैं।