विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोहद मनाया 73वां स्थापना दिवस

गोहद/भिण्ड, 10 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस गोहद, गोहद चौराहा इकाई के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण, संगोष्ठी व पौधारोपण आयोजित करके मनाया, छात्रों ने सड़कों पर जमकर नारेबाजी भी की।
परिषद के जिला संयोजक ध्रुव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद आजादी के बाद से ही पिछले 72 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक मात्र छात्र संगठन है, आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर विश्व के अनेक देशों में कार्यरत है। नगर मंत्री कुशल शर्मा ने बताया कि परिषद की कार्यशैली, अनुशासन, देश से प्रेम करना, इस संगठन को अद्वितीय बना देता है। अभाविप ने आज देश को ऐसा नेतृत्व दिया है, जो वर्तमान राजनीति में देश के विभिन्न भागों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है। गोहद इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा नए बस स्टैण्ड पर डिवाइडर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार रामजिलाल वर्मा, शिक्षक सक्सेना सर, शैलेन्द्र सर एवं भुसेवक शर्मा, जयनारायण मिश्रा, हरिओम भटेले, राहुल गुर्जर, मयंक कंकर, श्रेयांस जैन, प्रदीप नरवरिया, भूपेन्द्र राठौर, दीपू भटेले, अभी शर्मा, योगेश तोर्डे, सजल, हिमांशु, अंकित, प्रशांत, मनमोहन, अंकित, सौरभ, लवकुश आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।