रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर दिया नशामुक्ति का संदेश

भिण्ड, 28 मार्च। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक का शिविर कार्यक्रम अधिकारी कमला नरवरिया के निर्देश में 25 मार्च से शा. माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुरा में संचालित किया जा रहा है। जिसमें सोमवार को नशामुक्ति एवं स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. योगेन्द्र यादव एवं मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप सिंह भदौरिया ने नशा के दुष्प्रभाव बताए। साथ ही डॉ. योगेन्द्र यादव ने स्वास्थ्य को लेकर अहम जानकारियां उपलब्ध करवाईं। बालकिशन, अभिषेक, स्मृति व अंशिका आदि स्वयं सेवकों ने रैली व नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति, दहेज कुप्रथा व बेरोजगारी का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं सेवक अनुराग ने की एवं अतिथि के रूप में स्वयं सेवक नेहा उपस्थित रहीं।