खलिहान में लगी आग की निष्पक्ष जांच के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 28 मार्च। ग्राम भारौली खुर्द में खलिहान में लगी आग के मामले में आरोपी पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ज्ञातव्य हो कि गुरुवार-शुक्रवार की रात ग्राम भारौली खुर्द में संतोष पुत्र मंगाराम बाल्मीकि की खलिहान में रखी फसल में आग लग गई थी, जिसमें पीडि़त पक्ष ने शिवमोहन सिंह राजावत, सोनू राजावत के खिलाफ तहरीर दी है। इसी विषय में आरोपी पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हमें पीडि़त पक्ष से संवेदना है कि उनकी फसल नष्ट हो गई। एक किसान के लिए उसकी फसल ही रोजी रोटी का जरिया है और जिन्होंने ऐसा कृत्य किया है उन पर सख्त कार्रवाई हो। लेकिन प्रशासन की कार्रवाई में अगर कोई बेगुनाह फंसता है या फसाया जाए, यह अन्याय पूर्ण होगा। जिस समय की यह घटना है। उस समय आरोपी सोनू सिंह राजावत सबलगढ़ में खेतों की कटाई के लिए लेबर लेने गए थे। और शिव मोहन सिंह राजावत तो भिण्ड रहते हैं। और वे भी भिण्ड में थे। जिसकी फुटेज ज्ञापन के साथ संलग्न है। इसलिण् यह कैसे मुमकिन हो सकता है कि आग इन्होंने लगाई है। आप से निवेदन है कि अगर जांच में आरोपी दोषी पाए जाते हैं तो उनको सख्त सजा दी जाए। अन्यथा बिना तथ्यों के किसी निर्दोष को सजा न दी जाए। ज्ञापन देन वालों में रॉकी तोमर, गुलशन भदौरिया, विवेक राजावत, पप्पू, भूपेन्द्र सिंह तोमर, विजय प्रताप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।