गोहद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद ने रैली निकालाकर नपा पर दिया धरना

प्रशासन के आश्वासन के बाद विधायक ने कराया धरना समाप्त

भिण्ड, 25 मार्च। समस्या निराकरण हेतु गोहद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक मेवाराम जाटव के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में जिला व ब्लॉक कांग्रेसजन ने प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली। कांग्रेसजन अटल तिराहे पर एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर पालिका पहुंचे। यहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने ज्ञापन में लिखित समस्याओं को नगर पालिका प्रशासक शुभम शर्मा, नगर पालिका सीएमओ सतीश दुबे को पढ़कर अवगत कराया है। समस्या निराकरण हेतु यहां वन-टू-वन चर्चा भी हुई, इसके फलस्वरूप प्रशासक शुभम शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित नगर पालिका में धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक मेवाराम जाटव ने कहा कि भाजपा सरकार ने छल पूर्वक जिस तरह सरकार बना ली अब वो मुझे यहां सफल नहीं होने देना चाहते है, मैं 17 माह से गोहद की जनता की समस्या निराकरण हेतु प्रयास कर रहा हूं, लेकिन यहां का प्रशासन भाजपा सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रही है, लेकिन मेरे साथ मेरी जनता है।


जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि हम उस संग ठन के सिपाही हैं, जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी थी, पहले हम गोरों से लड़े थे, अब हमारी लड़ाई चोरों से है। यहां बाली बाबा ने कहा कि मैंने पहले भी घोषणा की थी कि 2018 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और वही अब फिर 2023 में कांग्रेस सरकार बनाएगी। शैलेन्द्र गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए जमकर उगाही चल रही है, जिन पटवारियों को इस समिति में रखा जिनके मुह में पहले से खून लगा हुआ है। कार्यक्रम में देवीसिंह तोमर, रणवीर यादव, राजीव कौशिक, कुलदीप गुर्जर, भानुप्रताप तोमर, सलीम बक्स, वीपी सिंह आन्ना, राजू गुर्जर, तहसील शाह, साबू खान, अमित कुशवाहा, संग्राम सिंह तोमर, राजू काका आदि उपस्थित थे।