एवीव्हीपी के संगठन मंत्री भदौरिया बने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष

भिण्ड, 24 मार्च। भारतीय जनता पार्टी भिण्ड इकाई में नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र भदौरिया के प्रथम नगर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके युवा समर्थकों ने ग्वालियर से लेकर भिण्ड तक गर्म जोशी के साथ किया। स्वागत भिण्ड आगमन के पूर्व राघवेन्द्र भदौरिया ने जिले के प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, भाजपा के प्रदेश मंत्री केशव भदौरिया एवं संगठन के वरिष्ठ नेताओं से भेंट की। इसके बाद मालनपुर, गोहद, मेहगांव, शिवहरे पेट्रोल पंप, नगर प्रवेश पर नहर के पास समर्थकों ने नारेबाजी, फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। इसके बाद निज निवास अरोरा फार्म में समर्थक रैली के रूप में पहुंचे वहां भी समर्थकों का देर रात तक आना जाना लगा रहा। कार्यकर्ता को पार्टी द्वारा जिला उपाध्यक्ष बनाने से उत्साहित दिखे। चूंकि राघवेन्द्र भदौरिया लम्बे समय से मप्र के विभिन्न जिलों के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पूर्णकालिक संगठन मंत्री रहे। पूरे प्रदेश में भदौरिया के पास युवाओं का अच्छा खासा जुड़ाव और प्रभाव है। पार्टी में जिला उपाध्यक्ष बने राघवेन्द्र भदौरिया बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संस्कारित होकर छात्र जीवन में डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष होकर छात्र राजनीति का सफर तय किया और लगातार 12 वर्ष संगठन मंत्री रहते हुए कार्य करते रहे उनकी कुशलता और प्रभावशाली व्यक्तित्व और युवाओं में खाते प्रचलित होने से संगठन ने उनको राजनीतिक क्षेत्र में भेजकर जिले में संगठन के चेहरे के तौर पर भेजा है। पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने फूलमालाओं से स्वागत किया।