उपकरण प्राप्त करने से वंचित रहे दिव्यांगजन मूल टोकन पर्ची लेकर कल तक सामाजिक न्याय विभाग में उपस्थित होकर उपकरण प्राप्त करें : कलेक्टर

भिण्ड, 23 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि एल्मिकों सहायक उत्पादन केन्द्र जबलपुर के माध्यम से 13-14 जनवरी 2020 को जनपद पंचायत भिण्ड एवं नगर पालिका परिषद भिण्ड में आयोजित कराए गए दिव्यांग शिविर में जिन दिव्यांगजनों का एल्मिकों सहायक उत्पादन केन्द्र जबलपुर की टीम द्वारा चिन्हांकन किया जाकर उन्हें बैट्री चलित ट्रायसाइकिल/ हैण्ड ऑपरेटेड ट्रायसाइकिल/ व्हील चेयर/ बैशाखी/ श्रवण यंत्र/ रोलाटोर/ कृत्रिम हाथ-पैर इत्यादि प्राप्त करने के लिए टोकन पर्ची प्रदाय की गई है एवं ऐसे दिव्यांगजन 19 नवंबर 2021 को निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित उपकरण वितरण शिविर में अपना उपकरण प्राप्त करने हेतु उपस्थित नहीं होने के कारण उपकरण प्राप्त करने से वंचित रहे ऐसे दिव्यांग एल्मिकों द्वारा प्रदाय की गई मूल टोकन पर्ची/ 80 प्रतिशत का अपना दिव्यांग प्रमाण-पत्र/ आधार कार्ड/ समग्र आईडी की छायाप्रति के साथ 25 मार्च तक निराश्रित भवन भिण्ड के पास स्थित कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण जिला-भिण्ड में उपस्थित होकर अपना उपकरण अनिवार्यत: प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
यह जानकारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण द्वारा देते हुए कहा है कि 25 मार्च तक टोकन पर्ची धारी दिव्यांगजनों द्वारा अपना उपकरण प्राप्त नहीं करने की दशा में उनका उपकरण किसी अन्य जरूरतमंद दिव्यांग को प्रदाय कर दिया जाएगा एवं ऐसे दिव्यांगजन उक्त दिनांक के बाद उपकरण प्राप्त करने के हकदार नहीं होंगे।