लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर आज और कल

भिण्ड, 23 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके नवंबर 2019 से 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में 24 एवं 25 मार्च को लगने वाले दो दिवसीय शिविर में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस हेतु पूर्व में कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कई कार्यालय प्रमुखों द्वारा लंवित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला पेंशन कार्यालय को नहीं भिजवाए गए हैं, जिस कारण सेवानिवृत्त/ मृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण हो पाया है।

शासकीय कार्यालयों में स्थापित विद्युत कनेक्शनों के देयक भुगतान हेतु उपलब्ध कराएं

भिण्ड। संयुक्त कलेक्टर आरए प्रजापति ने कार्यपालन यंत्री मप्र मक्षेविविकंलि भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के अल्प समय को दृष्टिगत रखते हुए भिण्ड जिले के शासकीय कार्यालयों में स्थापित विद्युत कनेक्शनों के देयक भुगतान हेतु तत्काल संबंधित कार्यालयों को उपलब्ध कराए जिससे उक्त विद्युत देयकों का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में किया जा सके तथा कलेक्टर कार्यालय न्यू विल्डिंग भिण्ड का भी विद्युत देयक पूर्व में भुगतान की गई राशि को समायोजित करते हुए तत्काल कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे उक्त देयक का भुगतान वित्तीय वर्ष 2021-22 के समाप्ति के पूर्व ही किया जा सके।